Bareilly: श्मशान भूमि पर कब्जा करके दुकान और डेयरी संचालित, दर्जनों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट
By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बिहारमान नगला के दर्जनों लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मोहल्ले में स्थित श्मशान भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर दुकानें और मकान बना लिए हैं।
डेयरी भी संचालित की जा रही है। दबंग कॉलोनी में गंदा पानी छोड़ देते हैं। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांग करते हुए कहा कि श्मशान भूमि से कब्जा हटवाया जाए। राम स्वरूप, शंकर लाल, प्रेमपाल, लक्ष्मी कांत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: भमोरा थाने में हंगामा, दरोगा से खींचतान...पुलिस पर लगे ये आरोप