शाहजहांपुर: मजदूरी के लिए पति घर से निकला, इधर फंदे पर लटक गई महिला

शाहजहांपुर: मजदूरी के लिए पति घर से निकला, इधर फंदे पर लटक गई महिला

शाहजहांपुर/बंडा, अमृत विचार: मजदूरी के लिए निकले पति के बाद, महिला ने परिवार वालों की गैरमौजूदगी में साड़ी का फंदा बनाकर कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली। पोती को खिलाने पहुंची सास ने बहू को फंदे से लटका देखा, तब उसे जानकारी हुई। महिला को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किए। परिजनों के मुताबिक, महिला चाहती थी कि उसका पति बंडा में रहकर ही मजदूरी करे, लेकिन वह पंजाब जाने की बात कर रहा था। इसी नाराजगी में उसने जान दे दी।

बंडा के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी गेंदा देवी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व उनके पति मोहनलाल की मौत हो गई थी। पति के गम से उबर नहीं पाईं, तब तक बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गेंदा देवी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, बड़ा पुत्र राजीव और छोटा पुत्र धर्मपाल। राजीव की करीब 14 साल पहले बंडा के गांव मझिगईं निवासी फूलचंद्र की पुत्री गायत्री से शादी हुई थी। पिता की मौत के बाद से राजीव अपने घर पर ही रह रहा था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे राजीव खुशी-खुशी पंजाब में मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। छोटा पुत्र धर्मपाल भी मजदूरी के लिए सुबह ही घर से चला गया।

इधर, गेंदा देवी अपनी दवा लेने के लिए बंडा के एक निजी क्लीनिक पर चली गईं। करीब 11 बजे जब वह घर वापस पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी पोती लता को रोते हुए देखा। वह उसे लेकर गायत्री के पास कमरे में गईं, जहां देखा कि उनकी बहू गायत्री साड़ी का फंदा बनाकर कुंडे से लटकी हुई थी और झटके ले रही थी। इसी दौरान उन्होंने मोहल्ले की अन्य महिलाओं की मदद से बहू को नीचे उतारा। जब तक वह उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करतीं, तब तक उसकी मृत्यु हो गई।

वहीं, मामले की सूचना मिलने पर मायके वाले भी बेटी की ससुराल पहुंच गए। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंची। मायके वालों द्वारा काफी देर तक हंगामा और चीख-पुकार होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किए। मोहल्ले वालों के अनुसार, महिला को कभी-कभी दौरे भी पड़ते थे, जिसकी लगातार दवा चल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, सूचना मिलने पर रास्ते से लौटकर आए पति राजीव ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे खुशी-खुशी घर से विदा किया था। गायत्री की मौत से घर में चीख-पुकार मच गई। सास गेंदा देवी, पुत्र आयुष (6) और पुत्री लता (4) का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने कहा कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में आरोपों की कोई तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर मिलेगी, तो मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बिजनौर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला घोंटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

पीलीभीत: 10 साल बाद बीसलपुर चेयरमैन के पति को मिली राहत, मुकदमे में तीन दोषमुक्त
कानपुर में पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम; एक साथ उठा जनाजा...लोगों के छलक उठे आंसू
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 14 विधायकों को एमसीडी के लिए किया मनोनीत, जानें- लिस्ट में किन-किन नेताओं का नाम शामिल
लखीमपुर खीरी: पान मसाला चोरी का विरोध करने पर दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, मौत 
दिल्ली जामा मस्जिद पर रमजान की रौनक: इफ़्तार के लिए दूर-दराज के इलाकों से पहुंच रहे रोजेदार
शाहजहांपुर: प्रेम-प्रसंग में छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम