लखीमपुर खीरी के युवक की पंजाब में गोली मारकर हत्या, जानें मामला

लखीमपुर खीरी के युवक की पंजाब में गोली मारकर हत्या, जानें मामला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पंजाब में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने लखीमपुर खीरी के एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव गांव पहुंचने पर उसके घर में कोहराम मच गया।

थाना फरधान क्षेत्र के गांव पड़री निवासी रामजीवन शुक्ला (40) पंजाब में राणा शुगर मिल बुट्टर सिव्या में काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि चार मार्च की शाम करीब छह बजे अपने सर्वेयर के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहों के बल पर बाइक रोक ली और सर्वेयर को गन प्वाइंट पर लेकर रामजीवन से मोबाइल फोन, दस हजार रुपये आधार कार्ड, पैन कार्ड लूट लिए।

 विरोध करने पर गोली मार दी । पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने रामजीवन को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग पंजाब पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों के सौंप दिया। गुरुवार को परिजन शव लेकर गांव पहुंचते। शव पहुंचते ही परिवार मेंं चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर जुट गई। परिवार वालों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : गन्ना भरे ट्रक से कुचलकर पैदल जा रहे युवक की मौत, कुकरा चौराहा पर हुआ हादसा