बदायूं: शहर में चला बिजली चेकिंग अभियान, 17 बकायेदारों के कनेक्शन काटे

बदायूं, अमृत विचार : बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने शहर के कई मोहल्लों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 17 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए- कई जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी। कर्मचारियों ने विद्युत मीटर चेक कर बिल निकाले।
बिजली विभाग ने मंगलवार को शहर के मोहल्ला खंडसारी में बकाया वसूली अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिजली चोरी भी पकड़ी गयी। अभियान में शामिल जेई हरिमोहन ने बकाया भुगतान न करने पर 17 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही करीब चार दर्जन मीटर चेक किए गए। मीटर से बिल निकाल कर उपभोक्ताओं को दिए गए।
खंडसारी मोहल्ले में मुस्लिम आबादी के बीच जो अभियान शुरू किया गया तो कई घरो में गेट बंद कर छतों से बिजली के तार हटा लिए गए। बिजली विभाग की टीम ने घरों में घुस कर मीटर और विद्युत चालित उपकरण चेक किए। जितना लोड है उतने से अधिक भार मिलने पर चार उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। साथ ही बकाया बिल जल्द जमा करने की हिदायत दी गयी।
अधिशासी अभियंता प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि अभियान के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गयी। उक्त टीम का नेतृत्व वह खुद कर रहे थे। उन्होने कहा कि बिजली चोरी रोकने को अब हर मोहल्ले में अभियान चलाया जाएगा। घनी आबादी वाले मोहल्लों में चेकिंग अभियान के साथ वसूली पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च तक अधिक से अधिक वसूली की जाए।
यह भी पढ़ें- बदायूं: दो बच्चों के पिता ने रचाई शादी, पहली पत्नी को घर से निकाला