World Glaucoma Week: ग्लूकोमा के मरीजों का स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगा परीक्षण, चिन्हित मरीजों का होगा ऑपरेशन

World Glaucoma Week: ग्लूकोमा के मरीजों का स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगा परीक्षण, चिन्हित मरीजों का होगा ऑपरेशन

लखनऊ, अमृत विचार: विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत ग्लूकोमा मरीजों को चिह्नित करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि विश्व ग्लूकोमा दिवस 12 मार्च को मनाया जाएगा। मरीजों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 9 से 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह आयोजित कर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा के मरीजों को चिन्हित करने के लिए बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शिविर लगाए जाएंगे। स्क्रीनिंग के बाद चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन कराया जाएगा।

क्या है ग्लूकोमा

ग्लूकोमा में आंख की तंत्रिका को नुकसान पहुंचने पर आंख की रोशनी कम होने लगती है। आंख से जुड़ी ये तंत्रिका हमारे दिमाग को दृश्य से जुड़ी सारी जानकारी भेजती हैं। इसी के जरिए हम किसी चीज को पहचानने का काम कर पाते हैं। ऐसे में अगर कुछ वजहों से तंत्रिका पर दबाव पड़े और वो कमजोर या क्षतिग्रस्त हो जाए तो चीजें पहचानने की क्षमता कमजोर हो जाती है। इससे आंखों की रोशनी कम होने लगती है।

ग्लूकोमा के प्रमुख लक्षण

-आंखों में लंबे समय तक दबाव और दर्द बने रहना
- आंखों में दर्द के साथ साथ सिर में भी दर्द बना रहना
-व्यक्ति को रोशनी के चारों तक इंद्रधनुष जैसी चीज नजर आना।
- आंखों में हर वक्त लाली दिखने लगती है

यह भी पढ़ेः 'निवेशकों को सिर्फ निशाना बना रहे योगी', बोले अखिलेश यादव- अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही सरकार