शाहजहांपुर: विद्युत संविदा कर्मी की हत्या, डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

शाहजहांपुर, अमृत विचार: चिनौर गांव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर तीन लोगों ने विद्युत संविदा कर्मी को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायल संविदा कर्मी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 24 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांव चिनौर निवासी 30 वर्षीय अखिलेश कुमार पैना विद्युत सब-स्टेशन पर कुली मैन के पद पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। चार मार्च को अखिलेश का मोबाइल घर से चोरी हो गया था। उसका आरोप था कि सुनील ने मोबाइल चुराया है। उसने आरोपी के मामा अविनाश और नानी राम प्यारी से शिकायत की थी कि सुनील ने उसका मोबाइल चुरा लिया है। इस बात से आरोपी के परिवार वाले अखिलेश से रंजिश रखने लगे।
आरोप है कि बुधवार की दोपहर ढाई बजे विद्युत संविदा कर्मी गांव में एक दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था। तभी सुनील, अविनाश और एक अन्य व्यक्ति ने उसे रास्ते में घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। विमलेश अपने घायल भाई अखिलेश को लेकर सदर बाजार थाना पहुंचा और तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां गुरुवार सुबह नौ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अब मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सांड ने किया वृद्धा महिला पर हमला, मौत से परिवार में मचा कोहराम