यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने चलाई 350 बसें: होली में कानपुर से लोगों को जाने में नहीं होगी असुविधा...

होली पर चलाई गईं परिवहन की 350 बसें 

यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने चलाई 350 बसें: होली में कानपुर से लोगों को जाने में नहीं होगी असुविधा...

कानपुर, अमृत विचार। होली पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र ने 8 मार्च से 18 मार्च तक दिल्ली समेत विभिन्न मार्गों के लिए 350 बसें चलाने की घोषणा की है। ये बसें शुक्रवार रात 12 बजे से चालू हो गईं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने अपने आदेश में कानपुर, गाजियाबाद एवं दिल्ली परिक्षेत्र के वरीयताक्रम में रखा है। 

परिवहन ने 8 मार्च से 18 मार्च तक सभी चालकों, परिचालकों व परिवहन अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि बस अड्डे पर 24 घंटे यात्री सुविधाएं हैं। 

महिला कर्मी भी तैनात की गई हैं। 20 से अधिक बसें हर समय बस अड्डे पर रिजर्व रहेंगी ताकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में जो प्राइवेट बसें अनुबंधित हैं, उनका अवकाश भी निरस्त कर दिया गया है। 

चालक/परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी चालकों एवं परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता देने की घोषणा की है। प्रबंध निदेशक ने कहा है कि जो चालक, परिचालक 10 दिन नियमित डयूटी करेगा, उसे 350 रुपये प्रति दिन के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। यदि कोई चालक, परिचालक 11 दिन नियमित ड्यूटी करेगा तो उसे 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा। यदि इससे भी अधिक दिनों तक कोई चालक, परिचालक नियमित ड्यूटी करेगा तो उसे 55 पैसे प्रति किमी के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर से कोलकाता के लिए सुपरफास्ट होली विशेष; उदयपुरसिटी, बंग्लुरु समेत इन ट्रेनों को भी ठहराव, यह दो और चलेंगी स्पेशल ट्रेन