UP Board Exam: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
1466 परीक्षक जांचेगे पौने चार लाख कापियां

बाराबंकी, अमृत विचार। हाईस्कूल इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार सुबह से शुरू होगा। इसके लिए प्रशिक्षण समेत सभी तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। बताते चलें कि हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तैयारी शुरु कर दी गईं।
बाराबंकी में मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय स्थित दो कालेज राजकीय इंटर कालेज बालक व बालिका पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा। बुधवार से शुरु होने वाले मूल्यांकन कार्य के लिए इस बार इंटरमीडिएट में 68 उप प्रधान परीक्षक व 629 परीक्षक और हाईस्कूल के लिए 72 उप प्रधान परीक्षक व 697 परीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।
इस तरह कुल 1466 कर्मियों की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरु किया जाएगा। दोनों केन्द्रों पर कुल 2 लाख 75 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी इनमें राजकीय बालिका इंटर कालेज में एक लाख 29 हजार जबकि राजकीय इंटर कालेज में एक लाख 50 हजार कापियों की जांच की जाएगी। मंगलवार को भी दोनों केन्द्रों पर परीक्षकों की उपस्थिति तय की गई।