Moradabad: अस्पताल संचालक से बाप-बेटी ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी

पीड़ित ने रामपुर निवासी पिता-पुत्री के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Moradabad: अस्पताल संचालक से बाप-बेटी ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अस्पताल संचालक से पिता-पुत्री ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इनकार करने पर बलात्कार के केस में जेल भिजवाने की धमकी भी दी। पीड़ित अस्पताल संचालक की शिकायत पर कटघर थाना पुलिस ने पिता-पुत्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव कमालपुर फतेहाबाद निवासी इकराम ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह उत्तरांचल यूनानी मेडिकल कॉलेज हरिद्वार से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था। उस समय उसके साथ रामपुर की रहने वाली सायमीन जहां भी पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान सायमीन से बातचीत होती रहती थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद इकराम ने कटघर के करूला में मेडविन नाम से अस्पताल खोल लिया। वर्तमान में अस्पताल अच्छा चल रहा है। इसी बीच सायमीन ने फोन पर पिता से बातचीत कराई। उन्होंने कहा कि दोस्त सायमीन की मदद कर दो। यह भी अपना कारोबार सेट कर लेगी।

सायमीन के पिता को बताया कि अभी अस्पताल शुरू हुआ है। लिहाजा अभी पैसे नहीं हैं। इस बात से सायमीन के पिता नाराज हो गए। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सायमीन के साथ फोटो के जरिए रामपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया। तभी से लगातार पैसों की डिमांड बढ़ती जा रही है। वर्तमान में एक करोड़ रुपये की डिमांड की जा रही है। इनकार करने पर फर्जी रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है। थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल संचालक की शिकायत पर सायमीन और उसके पिता तसद्दुक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
 मामले की जांच की जा रही है।