बदायूं: खेत में मिला संभल निवासी लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

बदायूं: खेत में मिला संभल निवासी लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

उस्मानपुर, अमृत विचार: जिला संभल के लापता युवक का शव थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव में खेत पर बनी झोपड़ी के पास पड़ा मिला। वह होली के बाद से लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश की थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। पुराने विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव लाहोरपुरा के पास अतर सिंह के खेत में ट्यूबवैल के पास मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक की पहचान जिला संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव बमनपुरी निवासी लाखन (25) पुत्र सरनाम के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। बताया कि युवक 15 मार्च को लापता हो गया था। 

परिजनों ने युवक की हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया। शव के पोस्टमार्टम की मांग की। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां मृतक के भाई गिरिराज ने बताया कि उनकी बुआ का बेटा रिंकू घर पर होली मिलने आया था। पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। फिर हमलावरों ने लाखन को भी पीटा था। लाखन किसी तरह वहां से भाग गया था। लापता होने पर परिजन लाखन को तलाश रहे थे। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाजपा सेक्टर अध्यक्ष पर हमला, थार गाड़ी से लोगों को कुचलने का प्रयास और फायरिंग

ताजा समाचार

Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...
कासगंज: नीरज शर्मा ने संभाली जिलाध्यक्ष की कमान, बीजेपी कार्यालय में कराया हवन यज्ञ
कानपुर में निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान; आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से था बीमार