Bareilly: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा 25 हजार का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली...साथी फरार
बरेली, अमृत विचार। बरेली में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश पैदल एनएच रोड वाले रास्ते से हाईवे की तरफ जा रहे हैं। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र अर्जुन सिंह और साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू पुत्र राजेंद्र भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की और गोली शेर सिंह के पैर में जा लगी। मौके पर उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
25 हजार का इनामी है शेर सिंह
लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य शेर सिंह पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। शेर सिंह थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बारीनंगला का रहने वाला है। फरार राहुल थाना सीबीगंज के छोटी बाजार खलीलपुर का निवासी है। शेर सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस ने बरामद की ये चीजें
पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा, 3 खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 कान की बाली और 28 हजार रुपये बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अप्रैल तक चलने वाली चार चीनी मिलें पहली बार फरवरी और मार्च में ही बंद !
