Bareilly: बच्चे के साथ क्रूरता, 1 फूल तोड़ने पर सुबह से शाम तक रस्सी से बांधकर रखा..चप्पलों से पीटा

Bareilly: बच्चे के साथ क्रूरता, 1 फूल तोड़ने पर सुबह से शाम तक रस्सी से बांधकर रखा..चप्पलों से पीटा

बरेली, अमृत विचार: नर्सरी से एक फूल तोड़ लेना आठ साल के बच्चे को बहुत भारी पड़ा। नर्सरी मालिक ने सुबह से शाम तक उसे नर्सरी से बांधे रखा और इस बीच कई बार चप्पलों से पीटा। शाम को पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराकर नर्सरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शांति भंग करने के आरोप चालान कर मामला रफादफा भी कर दिया।

कांधरपुर गांव में जीबी पटेल मार्केट के सामने रहने वाले पिंटू शर्मा के मुताबिक उनका 8 वर्षीय बेटा आदर्श मंगलवार सुबह 11 बजे लापता हो गया। कई घंटे वह उसे तलाश करते रहे। शाम करीब 5 बजे कुछ लोगों ने बताया कि उमरसिया में पुष्पांजलि रोज नर्सरी के मालिक रोहित टंडन और उसके बेटे ने आदर्श को रस्सी से बांध रखा है। वे नर्सरी पर पहुंचे तो पाया कि रोहित टंडन ने आदर्श को रस्सी से एक बल्ली में बांध रखा था और उसे चप्पलों से पीट रहा था।

उन्होंने बेटे को छुड़ाने की कोशिश की तो नर्सरी मालिक ने उनके साथ भी गालीगलौज की। उन्हें धमकाया कि उनके बेटे को वह जान से मार देगा। इस पर उन्होंने यूपी 112 पर कॉल करके सूचना दी। पुलिस ने उनके बेटे को छुड़ाया और आरोपी को थाने ले गई। हालांकि बच्चे के साथ इस कदर क्रूरता दिखाने के बावजूद पुलिस ने बुधवार को शांति भंग करने की धाराओं में उसका चालान कर मामला रफादफा कर दिया।

अभी तो पीट रहा हूं, इसका कत्ल भी कर दूंगा
बच्चे को रस्सी से बांधकर चप्पल से पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें बच्चा रोते हुए नर्सरी मालिक से माफ करने की फरियाद कर रहा है। वीडियो बनाने वाले ने बच्चे को बेरहमी से पीटने का विरोध किया तो वह उसे भी हड़काने लगा। बोला, अभी तो इसे पीट ही रहा हूं। इसका कत्ल भी कर दूंगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन का पुतला फूंकने की कोशिश, जानें क्यों भड़की शिवसेना?