बदायूं: 86 लाभार्थियों को मिलेगा पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ, 117 आवेदन हुए थे प्राप्त
.jpg)
बदायूं, अमृत विचार: डीएम निधि श्रीवास्तव ने मत्स्य पालन विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के कार्यों की समीक्षा की। योजना का लाभ लेने के लिए विभाग को 117 आवेदन प्राप्त हुए थे। सत्यापन के बाद 86 सही पाए गए। इन सभी आवेदकों को योजना का लाभ दिए जाने के लिए डीएम ने अनुमोदन किया है।
जिला मत्स्य पालन अधिकारी अमित शुक्ला ने डीएम को बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत एक से 28 फरवरी तक पोर्टल राज्य स्तर से खोला गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं में कुल 117 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसकी स्क्रीनिंग के बाद 86 आवेदक सही पाए गए हैं।
मत्स्य अधिकारी ने डीएम को बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत किसी वर्ग की महिला लाभार्थी को 60 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के पुरुष लाभार्थी को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष लाभार्थी को 40 प्रतिशत का अनुदान योजना अंतर्गत दिया जाता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, लीड बैंक मैनेजर रिकेश रंजन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं में छह साल के बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश, दोषी को आजीवन कारावास