बदायूं : किराए के कमरे में फंदे पर मिला स्वास्थ्य कर्मी का शव
पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन, शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

म्याऊं, अमृत विचार। विकास क्षेत्र म्याऊं के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बीएमसी का शव उसके किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव अपने साथ ले गए।
शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी जेबा (27) म्याऊं के स्वास्थ्य केंद्र पर बीएमसी पद पर कार्यरत थीं। वह कस्बा म्याऊं के वार्ड 10 निवासी नन्हें के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। सोमवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे वह कबूलपुरा से ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थीं। स्वास्थ्य केंद्र पर जाने से पहले वह अपने कमरे पर गई थीं। कुछ देर के बाद उनका शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला। पड़ोसी में खिड़की से शव फंदे पर देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। म्याऊं चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने जेबा के भाई काजिम को फोन करके सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए कमरे पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को लिखकर दिया कि वह पोस्टमार्टम या किसी अन्य प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते। बताया जा रहा है की जेबा ने सितंबर 2024 में प्रेम विवाह किया था।
ये भी पढ़ें - बदायूं : दोस्ती के बीच रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की पत्नी ने रची थी साजिश