बदायूं: खेत पर सिंचाई के दौरान किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं: खेत पर सिंचाई के दौरान किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रतिकात्मक फोटो

बदायूं, अमृत विचार: थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी एक किसान की खेत पर मौत हो गई। वह फसल की सिंचाई करने गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

गांव मीरापुर निवासी गिरीश कुमार पुत्र रामरक्षपाल खेती करते थे। शनिवार को वह फसल की सिंचाई करने खेत पर गए थे। सिंचाई के दौरान जब वह पाइप डाल रहे थे, तभी अचानक गश खाकर खेत में भरे पानी में गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, जहां पानी में उनका शव पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गिरीश कुमार को अक्सर दौर पड़ता था।

यह भी पढ़ें- बदायूं: घर पर हमला, मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक घायल