डूबने से हुई थी 112के महिलाकर्मी की मौत : दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, भाई ने की जांच की मांग

Lucknow, Amrit Vichar : चिनहट के कठौता झील में डूबने से 112 की महिलाकर्मी प्रियंका की मौत हुई थी। इसकी पुष्टि सोमवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई। प्रियंका के भाई ने पुलिस से जांच की मांग की है। इस मामले में चिनहट पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है।
रविवार सुबह कठौता झील में सीतापुर संदना निवासी प्रियंका का शव उतराता मिला। वह डायल-112 में कर्मचारी थी। शव की शिनाख्त प्रियंका के दोस्त कमता निवासी प्रियांशु ने की थी। प्रियांशु ने बताया कि प्रियंका चिनहट के गगां बिहार कॉलोनी में रूम लेकर रहती थी। वह डायल-112 में काम करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सोमवार को प्रियंका के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई।
पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद भाई रवित ने बताया कि प्रियंका ने 15 मार्च को मां सुशीला से बात की थी। बातचीत में उसने मां से किसी समस्या के बारे में नहीं बताया था। प्रियंका ने मां से कहा कि 16 मार्च को घर आएगी। पर, वह घर नहीं पहुंची। रविवार को सुबह 9 बजे भाई रवित ने प्रियंका को कॉल की थी। मोबाइल बंद आ रहा था। कई बार कॉल करने पर भी संपर्क नहीं हुआ। रवित ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रियंका की कॉल डिटेल व मैसेज सही चेक किए जाए। आशंका है कि कोई अहम साक्ष्य मिलें। पुलिस इस मामले प्रियांशु और एक अन्य युवक से पूछताछ कर रही है। एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक 15 मार्च को प्रियंका जिस युवक से बात कर रही थी, उससे पूछताछ की जा रही है। 16 मार्च की तड़के 3:30 बजे प्रियंका कठौता झील के पास अकेले जाते हुए दिखाई दी है। पुलिस इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : फुटबॉल मैच में मारपीट, दो नामजद समेत दर्जन भर पर रिपोर्ट दर्ज