शाहजहांपुर: बेरहमी से की थी कंबाइन फोरमैन की हत्या, मोबाइल के विवाद में फोड़ दी आंखें फिर दबाया गला 

शाहजहांपुर: बेरहमी से की थी कंबाइन फोरमैन की हत्या, मोबाइल के विवाद में फोड़ दी आंखें फिर दबाया गला 

खुटार, अमृत विचार: कंबाइन फोरमैन पंकज की दोनों आंखें फोड़कर हत्या महज मोबाइल छीनने के मामूली विवाद में हुई थी। आरोपी अंग्रेज सिंह के साथी रामवरन ने पंकज का मोबाइल छीन लिया था, जिसे पंकज वापस मांग रहा था। यही विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने यूकेलिप्टस की लकड़ी से पंकज की दोनों आंखें फोड़ डालीं और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना छुपाने के लिए उसके ऊपर बाइक डाल दी गई ताकि हत्या का शक न हो। सोमवार को पांचवें दिन पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

13 मार्च को कस्बा पुवायां के गांव सुजानपुर के शिवपुरी पन्नघाट निवासी जगदीश रैदास के पुत्र पंकज रैदास (25) का शव खुटार के गांव रघुनाथपुर के बेला पहाड़ा में खून से लथपथ रिंकू के गेहूं के खेत में मिला था। उसकी बाइक भी वहीं पड़ी मिली थी। पंकज कंबाइन पर फोरमैन का काम करता था। आसपास के गेहूं दबे हुए थे और खून के धब्बे भी मिले थे। परिजनों ने बताया कि पंकज अपने दोस्त, गांव रघुनाथपुर बेला पहाड़ा निवासी अंग्रेज से मिलने गया था। रात को घर नहीं लौटने पर पिता जगदीश और छोटा भाई रजनीश उसे तलाशते हुए अंग्रेज के घर पहुंचे थे।

पूछताछ के बाद खेत में पंकज का शव बरामद हुआ था और आरोपी अंग्रेज फरार हो गया था। खुटार पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम और सीओ ने जांच की थी। पिता जगदीश की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस, एसओजी और पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय ने घटना का खुलासा करने के लिए छानबीन की, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सका। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गांव रघुनाथपुर निवासी आरोपी अंग्रेज और रामवरन को गांव चमराबोझी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई यूकेलिप्टस की लकड़ी, खून से सना लोअर, मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस पूछताछ में अंग्रेज ने कबूला, बंडा के साथी के साथ की थी हत्या
पंकज की हत्या पुलिस अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन चुकी थी। करीब दो दिनों से खुलासे को लेकर पुलिस गांव में ही छानबीन कर रही थी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे घटना का पर्दाफाश हुआ। रविवार को ही पुलिस ने आरोपी अंग्रेज को पकड़ लिया और पूछताछ की। जिसमें उसने अपने साथी रघुनाथपुर के मूल निवासी और कस्बा बंडा के रामनगर कॉलोनी निवासी रामवरन का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

मझिगवां में तीनों ने बैठकर पी शराब
खुटार: पुलिस पूछताछ में पता चला कि जनपद लखीमपुर खीरी के गांव मझिगवां में आरोपी अंग्रेज, रामवरन और पंकज ने साथ बैठकर शराब पी थी। इस बीच रामवरन ने पंकज की जेब से उसका मोबाइल फोन निकाल लिया। इस बात को लेकर तीनों में झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद तीनों मझिगवां से गांव रघुनाथपुर पहुंचे, जिसकी दूरी करीब पांच किलोमीटर बताई जा रही है। यहां पहुंचकर आरोपी अंग्रेज और रामवरन ने पंकज को पकड़कर उसकी पिटाई की। फिर यूकेलिप्टस की लकड़ी से उसकी दोनों आंखें फोड़ दीं और गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो, इसके लिए पंकज के ऊपर उसकी ही बाइक डाल दी।

खून से सना लोअर और मोबाइल फोन छत से फेंका
खुटार: पंकज की हत्या के बाद आरोपी अपने घर की ओर चले गए थे। हत्या के वक्त अंग्रेज ने जो लोअर पहना था, वह खून से सना हुआ था। आरोपी ने घटना छिपाने के लिए अपने घर की छत पर चढ़कर लोअर और पंकज का मोबाइल फोन खेत में फेंक दिया था ताकि घटना का राज न खुले।

पत्नी का दावा: हत्या में और लोग भी शामिल
पंकज की पत्नी रोशनी देवी ने बताया था कि उनके पति का कद लंबा और शरीर हष्ट-पुष्ट था। उनकी हत्या केवल एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं थी। इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी अंग्रेज को पकड़ा और पूछताछ में एक और आरोपी रामवरन का नाम सामने आया, जो कस्बा बंडा का निवासी था।

खुटार पुलिस की मशक्कत
खुटार: पांच दिन पहले गला दबाकर की गई हत्या का खुलासा खुटार पुलिस की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस जांच में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत, दरोगा अशोक कुमार, सिपाही मनोज कुमार, संजय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसके अलावा पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय, एसओजी और सर्विलांस टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चार टीमों ने मिलकर घटना का खुलासा किया और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी अंग्रेज पर मारपीट, धमकी, पॉक्सो एक्ट, डीपी एक्ट, आबकारी और हत्या समेत कुल छह मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रामवरन पर पॉक्सो एक्ट और हत्या समेत दो मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 24 से 28 मार्च तक होंगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं