बाराबंकी: डंपर ने वृद्ध को रौंदा, भीड़ ने चालक को पीटा...पुलिस से धक्का मुक्की

बाराबंकी, अमृत विचार: डंपर की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत के बाद चालक पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे साथ ले जा ही रही थी कि भीड़ ने हंगामा मचाते हुए इन्हें घेर लिया, चालक की पिटाई करने व कपड़े फाड़ने के साथ ही पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की गई और बाइक पलट दी। अतिरिक्त पुलिस फोर्स के पहुंचने पर चालक को सुरक्षित कर थाने ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी मुराद अली (65) कस्बा स्थित लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग किनारे अशोक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के गेट के पास बाबा बस सर्विस एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट चलाते थे। शनिवार की दोपहर वह ट्रांसपोर्ट से साइकिल लेकर निकल ही थे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर चालक ने वृद्ध मुराद अली की साइकिल में टक्कर मार दी, सड़क पर गिरे वृद्ध को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी और लोगों ने डंपर चालक को पकड़ कर पीटने के साथ ही उसके कपड़े फाड़ दिए। सूचना पाकर पहुंचे सिपाहियों ने चालक को बचाया और उसे पकड़कर बाइक से ले जाने लगे तो भीड़ सिपाहियों से भी भिड़ गई और सिपाही की बाइक पलट दी। सिपाहियों ने आक्रोश देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई। पुलिस बल ने चालक को कब्जे में करते हुए लोगों को सड़क से हटाना शुरू किया। काफी देर तक चले हंगामे के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
चौकी इंचार्ज ओदार श्रीकांत मिश्र का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक पकड़ लिया गया। उधर फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना के इसेपुर गांव निवासी विजय गौतम (30) पुत्र गिरधारी पिछले साल डंपर की टक्कर से घायल हो गए, जिसके चलते उनके दोनों हाथ काटने पड़े। हादसे के बाद से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए। शुक्रवार की रात इसेपुर गांव से कुछ दूर किसी वाहन चालक ने विजय को टक्कर मार दी थी। इसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: धरा गया मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाला गिरोह, सात लोग गिरफ्तार...28 बैटरी बरामद