कानपुर में कैंट के जंगल में गोकशी के आरोप लगाकर पीटा; पुलिस ने पांच नामजद और 25 के खिलाफ FIR

कानपुर में कैंट के जंगल में गोकशी के आरोप लगाकर पीटा; पुलिस ने पांच नामजद और 25 के खिलाफ FIR

कानपुर, अमृत विचार। कैंट के छबीलेपुरवा स्थित जंगल में गोकशी का आरोप लगाकर युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीते शुक्रवार की रात कैंट स्थित जंगल में बजरंग दल कार्यकर्ताओं समेत भाजपा पार्षद ने गोकशी का आरोप लगाकर हंगामा किया था। मौके पर युवक को मारापीटा था। 

कार्यकर्ताओं ने मौके से एक गोवंश के बंधे मिलने का दावा किया था। कैंट थाने के दरोगा मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने छबीलेपुरवा निवासी रजत उर्फ कृष्णा सिंह, छोटू, दिलीप, शालू और मनीष समेत 25 अज्ञात पर मारपीट, दंगा भड़काने के प्रयास समेत चार धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

छेड़छाड़ के विरोध पर पीटा 

बाबूपुरवा निवासी विधवा महिला के अनुसार वह तीन बेटियों व दो बेटों के साथ किराए पर रहतीं हैं। शनिवार को पड़ोसी युवक आदिल ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर उसने गाली-गलौज कर मारपीट की। जब वह पहुंचीं तो आरोपी ने उससे भी मारपीट की। पीड़िता ने बाबूपुरवा थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी बाबूपुरवा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

कट्टे की बट मार किया लहूलुहान 

जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह हरजिन्दर नगर स्थित एक चाय के होटल में बैठे थे। इसी दौरान वहां आए आधा दर्जन युवक उनसे गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों पीटने लगे। सिर पर कट्टे की बट से कई वार करके लहूलुहान कर दिया। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें- विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक; केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय बोले- हिंदू परिवारों में कम से कम तीन बच्चे जरूरी...