कानपुर में HBTU में एमएससी व एमटेक के चार नए कोर्स: ये फीस की गई निर्धारित

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय 

कानपुर में HBTU में एमएससी व एमटेक के चार नए कोर्स: ये फीस की गई निर्धारित

कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में नए सत्र से चार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एमटेक कोर्स में फीस 80 हजार और एमएससी में 60 हजार रुपये निधारित की गई है।

कुलपति प्रो. शमशेर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि अगले सत्र से शुरू होने वाले चार नए कोर्स एमटेक और एमएससी में शुरू होंगे। सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स में सिग्नल प्रॉसेसिंग एंड मशीन लर्निंग कोर्स में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 

स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल में एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी इन बायोकेमिस्ट्री कोर्स शुरू होगा। इन कोर्स में प्रवेश पहले गेट के स्कोर के आधार पर मिलेगा। सीटें बचने पर सीयूईटी पीजी के स्कोर फिर प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 

स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल में एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी इन बायोकेमिस्ट्री में भी 30-30 सीटों पर प्रवेश सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। बैठक में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल का डीन प्रो. ललित कुमार सिंह को बनाया गया। उनके पास डीन एकेडमिक्स का भी चार्ज है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ग्रीनपार्क का क्रीडाधिकारी कार्यालय सील; संपत्ति कर जमा न करने पर नगर निगम ने की कार्रवाई