अनुशासन में कम नंबर वाले छात्रों पर कार्यवाही; Kanpur के HBTU में नए सत्र से नियम होगा लागू  

अनुशासन में कम नंबर वाले छात्रों पर कार्यवाही; Kanpur के HBTU में नए सत्र से नियम होगा लागू  

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में अब छात्रों को अनुशासन के भी नंबर मिलेंगे। अनुशासन में तय मानक से कम अंक पाने वाले छात्रों पर संस्थान कड़ा एक्शन लेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन विस्तृत गाइडलाइन तैयार कर रहा है, जिसे नए सत्र से लागू किया जाएगा। 

एचबीटीयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में छात्र-छात्राओं के लिए अनुशासन की अनिवार्यता का नियम पास कर दिया गया है। इसके तहत छात्रों के लिए स्टूडेंट जनरल प्रोफिशिएंसी के अंकों की शुरुआत की गई है। डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार सिंह ने बताया कि पढ़ाई के अलावा छात्रों को अब 50 अंकों की अनुशासन परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा। 50 अंकों को 20, 20 और 10 अंकों की श्रेणी में बांटा गया है। 

इसमें छात्रों को अनुशासन के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के अंक भी मिलेंगे। चीफ प्रॉक्टर के खाते में 10, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के 20 और डे स्कॉलर-हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए अनुशासन के 20 अंक रहेंगे। 

निर्णय हुआ है कि 20 अंकों में छात्रों को न्यूनतम 15 और 10 अंक में न्यूनतम पांच अंक लाने अनिवार्य होंगे। ऐसा नहीं करने वाले छात्रों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यह नियम 2025-26 सत्र से सभी वर्ष के छात्रों पर लागू होगा। डीन के मुताबिक संस्थान में छात्रों का ऑडिट भी होगा। उसके 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में साइबर ठगों के जाल में फंसकर बीटेक छात्र के आत्महत्या का मामला; इटावा का संदिग्ध गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया