Sitapur News: नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश
1.png)
सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कुएं के पास मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही इमलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हाता गांव के एक पूजनीय कुएं के पास ग्रामीणों को एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और नाराजगी जताने लगे। ग्राम प्रधान द्वारा तुरंत इसकी सूचना इमलिया पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना को अमानवीय बताते हुए दोषियों को पकड़ने की मांग की है।
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात का शव यहां कैसे आया और उसकी मृत्यु के पीछे की असल वजह क्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेः लखनऊ: अभ्यर्थियों ने किया UPSSSC दफ्तर का घेराव, 2021 परीक्षा के परिणाम न घोषित होने पर नाराजगी