अपराधियों पर कार्रवाई का वार...कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के चार साल पूरे; अब तक ये पुलिस कमिश्नर रह चुके
शासन के निर्देश पर 25 मार्च 2021 को हुई थी स्थापना
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट मंगलवार को चार साल को पूरा हो जाएगा। शासन के निर्देश पर इसकी स्थापना 25 मार्च 2021 को हुई थी। इन चार वर्षों में चार पुलिस कमिश्नर बदल चुके हैं। इन वर्षों में पुलिस ने भ्रष्टाचारियों, वसूलीबाजों, भूमाफियाओं की कमर तोड़ दी।
वर्तमान में तेज तर्रार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार कमान संभाल रहे हैं। उनके कार्यालय में अपराधियों के खिलाफ जमकर अभियान चलाकर एक के बाद एक कार्रवाई की गई। वसूलीबाजों पर कार्रवाई कर गैंग रजिस्टर्ड करने पर वह सबसे ज्यादा चर्चा में आए। धार्मिक समारोह और त्योहारों का शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन किया गया। इन उपलब्धियों का भुनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शहर में कई जगह आयोजन किए जा रहे हैं।
मुख्य आयोजन दी स्पोर्ट्स हब में हो रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई अन्य अधिकारी शामिल होंगे। यहां कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर विशेष मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सेंट्रल, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिण जोन में सुबह 10 से 12 बजे जनसुनवाई, दोपहर 12 से दो बजे मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मित्र पुलिस के लोग शामिल होंगे। शाम को पुलिस का सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। देर शाम पुलिस लाइन में खाने का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ रात्रि भोज करेंगे।
अब तक रहे पुलिस कमिश्नर
कमिश्नर कब से कब तक
असीम अरुण 26 मार्च 21 14 जनवरी 22
विजय मीणा 14 जनवरी 22 1 अगस्त 22
बीपी जोगदंड 1 अगस्त 22 20 अगस्त 23
आर के स्वर्णकार 20 अगस्त 23 02 जनवरी 24
अखिल कुमार 04 जनवरी 24 -
कुल थानों की संख्या
पुलिस थाने : 52
जोन : चार जोन
फोर्स : 8600