मुरादाबाद : सुरक्षा-सुशासन और विकास के नाम रहे योगी सरकार के आठ साल, प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने गिनाई उपलब्धियां 

प्रदेश में न अब कोई न कर्फ्यू लगता है, न दंगा, प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में मॉडल बना, मुरादाबाद में 8184.68 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ

मुरादाबाद : सुरक्षा-सुशासन और विकास के नाम रहे योगी सरकार के आठ साल, प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने गिनाई उपलब्धियां 

सर्किट हाउस सभागार में प्रदेश सरकार के आठ साल की उपलब्धि गिनाते जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार व उपस्थित जन प्रतिनिधि

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व जिले के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के आठ साल के कार्यकाल में विकास की गति काफी तेज हुई है। सरकार का कार्यकाल हर वर्ग की सेवा, सुरक्षा और सुशासन के नाम रहा। 

जिले के प्रभारी मंत्री मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में न अब कोई न कर्फ्यू लगता है, न दंगा होता है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में माडल बना है। हर प्रकार के अपराधों में कमी आई है। सरकार का पूरा फोकस अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिलाना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। 11 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे प्रदेश के थानों में लगे हैं। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर गिनाते हुए कहा कि 11 एक्सप्रेस वे बन गया है। मार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया गया है। प्रतिदिन 9 किलोमीटर की सड़क का निर्माण व जीर्णोद्धार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है। जेवर का एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। 

उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम में 757 परियोजनाओं का विकास किया गया है। इससे शहरी क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर मजरे का विद्युतीकरण हो चुका है। बिजली आपूर्ति पर कहा पहले बिजली आना खबर बनता था, आज बिजली गुल होने पर खबर बनती है। आपूर्ति काफी बेहतर हो गया है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर वर्तमान में केवल 3 प्रतिशत रह गया है। पत्रकारवार्ता के दौरान नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी, डा. जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक रामवीर सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : योगी सरकार के आठ साल बेमिसाल, आयोजन आज से...प्रभारी मंत्री अनिल कुमार करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

ताजा समाचार

कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील