कानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान; मां चित्रकूट दर्शन करने गई थी, इकलौते बेटे की मौत से परिजन बदहवास

कानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान; मां चित्रकूट दर्शन करने गई थी, इकलौते बेटे की मौत से परिजन बदहवास

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने सोमवार रात में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक घर पर अकेला था। पिता घर लौटे तो शव फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पूरा मामला कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गोवा गार्डन का है।

पिता नौकरी पर, मां चित्रकूट दर्शन करने गई थी

गोवा गार्डन में रहने वाला अर्पित उर्फ हर्ष बाजपेई 17.5 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पिता गणेश बाजपेई प्राइवेट कर्मी है। परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को पिता नौकरी पर, मां नीतू चित्रकूट दर्शन करने गई थी। इसी दौरान हर्ष ने घर में खुद को अकेला पाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। इधर, रात में जब पिता घर आए तब उन्होंने कई आवाजें दी। कोई जवाब नहीं मिलने पर गेट तोड़ा तो बेटे का शव लटका देख उनके होश उड़ गये। 

इकलौते बेटे की मौत से परिजन बदहवास

मृतक हर्ष इकलौता बेटा था। बेटे की मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजन उस पल को बार-बार कोस रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur में अधिवक्ता की हत्या: दबंगों ने बैसाखी से सिर पर किया हमला, पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे...हंगामा