Sambhal : त्योहारों को शांतिपूर्ण कराने को तैयारी पूरी करें थाना प्रभारी, DIG मुनिराज जी ने दिए निर्देश

रिजर्व पुलिस लाइन में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी को निर्देश देते डीआईजी मुनिराज जी।
बहजोई,अमृत विचार। जनपद दौरे पर पहुंचे डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारी के साथ आगामी त्योहार तथा अपराध कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था तथा त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।
रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित बैठक में डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी से आगामी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की समीक्षा की। डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में आगामी त्योहार नवरात्रि, ईद व जुमा अलविदा को लेकर समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति न हो, इसके लिए स्थलीय निरीक्षण करते हुए पहले से ही तैयारी पूरी होगी तो कोई भी समस्या सामने नहीं आएगी।
कानून व्यवस्था को चुनौती बनने वाले लोगों को पहले से ही चिह्नित कर लिया जाए। अगर कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करें तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहेंगे। अपने-अपने थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन करेंगे। जिससे सभी से सीधा संवाद हो सके। इस दौरान एसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, एसपी उत्तरी श्री चंद सहित जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
जनपद में कहीं भी सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज : एसपी
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आगामी त्योहार नवरात्रि, ईद व जुमा अलविदा को लेकर बैठक में संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद किया। समस्याओं के बारे में जानकारी की समस्याओं का समाधान निरीक्षण कर किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जनपद में 32 हॉट स्पॉट है। जिस पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस अधिकारी जनपद में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस तत्पर रहेगी।
एसपी ने कहा कि जनपद में सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इसको सुनिश्चित करने का काम पुलिस अधिकारी करेंगे। डीएम ने कहा कि वह परंपरा जो पुरानी चली आ रही है उसी के आधार पर त्योहार मनाएं। कोई नई परंपरा त्योहार में न चलाई जाए। यह प्रत्येक दशा में अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। बिजली, पानी व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। डीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जाए। समय रहते स्थानीय समस्याओं का निस्तारण किया जाए। ध्वनि यंत्र जनपद में मानक के अनुसार ही बजेंगे। यह सभी एसडीएम सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने सीएमओ को त्योहारों के मध्य नजर पैरामेडिकल टीम तैनात करने की बात कही। इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी उत्तरी श्री चंद्र, एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम व सीओ रहे।
ये भी पढे़ं : संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी पुलिस, एसपी ने दी जानकारी