Unnao: डीआईओएस कार्यालय में विजिलेंस टीम का छापा, तीस हजार की घूस लेते हुए 2 क्लर्क गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Unnao: डीआईओएस कार्यालय में विजिलेंस टीम का छापा, तीस हजार की घूस लेते हुए 2 क्लर्क गिरफ्तार, मचा हड़कंप

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के डीआईओएस कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने सोमवार को छापेमारी की। दो क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों पर भुगतान के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। 

दरअसल लाल सिंह, निवासी सिविल लाईन्स ने शिकायत की थी कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक अमित कुमार द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज जनपद उन्नाव में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लम्बित बिलों के भुगतान हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज जनपद उन्नाव में तैनात लिपिक अमित भारती के माध्यम से तीस हजार रिश्वत की मांग की गई। जांच में आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद सोमवार को विजिलेंस टीम ने जाल बिछाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक अमित कुमार व जीजीआईसी के लिपिक अमित भारती को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें- इटावा में दरोगा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, मुकदमे से नाम हटाने के लिए मांगे थे 50 हजार