ADG ATS पहुंचे कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री, खंगाले दस्तावेज; कर्मचारियों के बयान दर्ज, जासूसी में गिरफ्तार हुआ था मैनेजर 

ADG ATS पहुंचे कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री, खंगाले दस्तावेज; कर्मचारियों के बयान दर्ज, जासूसी में गिरफ्तार हुआ था मैनेजर 

कानपुर, अमृत विचार। आईएसआई एजेंट के माध्यम से पाकिस्तान को आर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं और फोटो-वीडियो उपलब्ध कराने वाले मैनेजर कुमार विकास की कुंडली खंगालने के लिए एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी पांच सदस्यों की टीम के साथ आर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचे। जहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 

टीम ने कुमार विकास के बैठने वाले स्थान से लेकर काम करने वाले लोगों से पूछताछ की। टीम ने वहां पर एक दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए। दो घंटे आर्डिनेंस फैक्ट्री में पूछताछ करने के बाद टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई। 

एटीएस लखनऊ ने 19 मार्च को कुमार विकास को गिरफ्तार किया जिस पर उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उसने एटीएस को बताया था कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट ने नेहा शर्मा बनाकर को उसने 77 दिनों तक एजेंट को डेटा भेजा था। एटीएस टीम लगातार कुमार विकास और नेहा शर्मा के बीच हुई बातचीत और डाटा का रिकार्ड खंगालने में जुटी है। 

सोमवार को एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने पांच सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को आर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचे। उन्होंने कुमार विकास का कार्यालय देखा। वो जो कम्प्यूटर इस्तेमाल करता था उसका इंटरनल कनेक्शन किन-किन डिवाइस से था इसकी जानकारी जुटाई।  

आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारियों से भी कुमार विकास को लेकर पूछताछ की। एडीजी की टीम ने एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। जिसमें कुमार विकास के फैक्ट्री आने जाने का समय। रूटीन में वो कहां उठता बैठता था। किस तरह से डिपार्टमेंट को डील करता था। इन सभी छोटी छोटी बिन्दुओं पर भी एटीएस एडीजी ने ध्यान देकर पूरी जानकारी इकट्ठा की। 

एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने कुमार विकास के कार्यालय में मौजूद दस्तावेज खंगाले। कुछ दस्तावेजों को वो अपने साथ ले गए। टीम में साइबर एक्सपर्ट भी मौजूद थे। जिन्होंने कम्प्यूटर सिस्टम और इंटरनल सॉफ्टवेयर को देखा। सूत्रों ने बताया कि कुमार विकास ने किसी तरह का वायरस इंटरनल सिस्टम में तो नहीं छोड़ दिया था। इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सिपाही ने युवती से दुष्कर्म कर गर्भपात कराया...शरीर को सांप से कटवाया, पीड़िता बोली- शादी का भरोसा दिया, फिर मुकरा