लखनऊः पार्षदों का दबाव आया काम, 2.10 करोड़ हुई वार्ड विकास निधि

महापौर की निधि 10 करोड़ घटी, पार्षदों की 60 लाख बढ़ी

लखनऊः पार्षदों का दबाव आया काम, 2.10 करोड़ हुई वार्ड विकास निधि

लखनऊ, अमृत विचार: पार्षदों की एकजुटता व दबाव ने असर दिखाया और महापौर को बजट में वार्ड विकास निधि में बढ़ोत्तरी करनी ही पड़ी। वार्ड विकास निधि 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 2.10 करोड़ कर दी गई है। इससे वार्डों में अब विकास के कार्य ज्यादा हो सकेंगे। महापौर निधि 30 करोड़ से घटाकर 20 करोड़ और जनरल कोटा 25 से 10 करोड़ कर दिया गया है। पैच वर्क का बजट 10 करोड़ ही रखा गया है। कार्यकारिणी की विशेष बैठक में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 32.70 अरब रुपये के बजट पर मुहर लगा दी गई।

महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हॉल में आयोजित बैठक में रामकी कंपनी के रोड स्वीपिंग के काम में भी कटौती कर दी गई। कंपनी को पांच जोन में 3500 किलोमीटर काम दिया गया था। पार्षदों कुछ शर्तो के आधार पर इसका विरोध कर रहे थे। अब कंपनी केवल 1000 किलोमीटर सड़क सफाई का काम ही करेगी। कंपनी जोन 1, 3, 4, 6 और 7 में केवल मुख्य मार्गों पर रोड स्वीपिंग करेगी। गलियों में झाड़ू और नालियों की सफाई का काम कार्यदायी संस्थाएं ही करेंगी। बैठक में कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता सहित सदस्य रणजीत सिंह, अनुराग मिश्रा (अन्नू), मुकेश सिंह (मोंटी), भृगुनाथ शुक्ला, उमेश सनवाल, अनूप कमल, केएन सिंह, सुरेंद्र बाल्मीकि, चरणजीत गांधी, गौरी सांवरिया और शबा अहसन सहित नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, समस्त अपर नगर आयुक्त, चीफ फाइनेंस ऑफिसर, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, जीएम जलकल, चीफ इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने वार्ड में पैचवर्क, पुलिया निर्माण भी करा सकेंगे पार्षद

वार्ड विकास में 1.5 करोड़ से पार्षद मार्गों की मरम्मत व नवीनीकरण, नाला व नालियों की मरम्मत, विद्यालय की मरम्मत व निर्माण करा सकेंगे। बढ़ाए गए 60 लाख रुपये में 10 लाख से पैच वर्क, 10 लाख से पुलिया निर्माण व मरम्मत, 10 लाख से पार्कों की रंगाई-पुताई, मरम्मत और सुरक्षा पर खर्च कर सकेंगे। 10 लाख से मार्ग प्रकाश व्यवस्था के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने, 5 लाख से हत्थू ठेला खरीद व मरम्मत, 5 लाख से चूना एवं कीटनाशक दवाएं, कूड़ा उठाने के लिए ई-व्हिकल और मृत शरीर के संरक्षण के लिए रेफ्रिजरेटर खरीद सकेंगे।

आपसी सहमति से दूसरे वार्ड में कर खर्च कर सकेंगे निधि

वार्ड विकास निधि लैप्स न हो इसके लिए कार्यकारिणी बैठक में नई व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आपसी सहमति से पार्षद अपनी निधि दूसरे वार्ड में खर्च कर सकेंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे विकसित वार्डों में बचने वाली निधि से अविकसित वार्डों का विकास कराया जा सकेगा।

शमशान और पार्कों के लिए बढ़ा फंड

नगर निगम ने शमशान और पार्कों में सुधार के लिए बजट बढ़ा दिया है। निराश्रितों के शवदाह के लिए मुफ्त लकड़ी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 10 लाख से बजट बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया है। भाजपा के चौक-कालीजी वार्ड से पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य अनुराग मिश्रा अन्नू ने यह प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव का कार्यकारिणी के सदस्यों ने समर्थन किया।

इन मदों में की गई बजट में बढ़ोतरी

मरम्मत और कब्रिस्तान - 10 लाख से 1 करोड़
विकास निधि - 231 से 271 करोड़
पार्कों की रंगाई पुताई और मरम्मत - 2 से 6 करोड़
नगर निगम के स्कूलों के निर्माण और मरम्मत - 1 से 5 करोड़
कम्प्यूटराइजेशन ई ऑफिस - 3 से 4 करोड़ रुपये
सफाई व्यवस्था के लिए 330 करोड़ का बजट

शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्यकारिणी बैठक में 330 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। सफाईकर्मियों के वेतन और कचरा प्रबंधन के लिए 130 करोड़ रुपये की धनराशि रखी गई है। नालों की सफाई के लिए 15 करोड़, डीजल-पेट्रोल पर 20 करोड़ रुपये और प्रकाश व्यवस्था के लिए 48 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

- कनौसी में खसरा संख्या 1979/2.070 हेक्टेयर और 1859/0.098 हेक्टेयर ऊसर भूमि में से 1.500 हेक्टेयर जमीन एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने के लिए दी जाएगी। खसरा संख्या 1860/0.544 हेक्टेयर और 1861/0.025 हेक्टेयर तालाब क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

- महिला छात्रावास के निर्माण के लिए ग्राम कल्ली पश्चिम, ग्राम अमौसी और ग्राम अमराईगांव की कुल 4.549 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है।

- अमृत 2.0 योजना के तहत ग्राम मड़ियाव में खसरा संख्या 603स की 0.3950 हेक्टेयर भूमि में से 40 गुणा 40 मीटर क्षेत्र को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है।

- ग्राम कल्ली पश्चिम, तहसील सरोजनी नगर में खसरा संख्या 1819ख की 1.527 हेक्टेयर भूमि में से 0.485 हेक्टेयर भूमि को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की मण्डल स्तर की इकाइयों और थानों के निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया।

- जल शुद्धिकरण के लिए ग्राम अमौसी, तहसील सरोजनी नगर, लखनऊ में खसरा संख्या 806च की 9.611 हेक्टेयर ऊसर भूमि में से 2.529 हेक्टेयर भूमि सुएज इंडिया प्रालि. को 10 वर्षों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

- ग्राम अमौसी, तहसील सरोजनी नगर, लखनऊ में स्थित खसरा संख्या 806च की 7.50 एकड़ भूमि गोबरधन परियोजना के तहत सीबीजी औद्योगिक उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए जेबीएम इनवायरो बायो एनर्जी को आवंटित की गई।

पहली से हाउस टैक्स के साथ यूजर चार्ज जमा कर सकेंगे भवन स्वामी

कार्यकारिणी बैठक के बाद त्रिलोकनाथ सभागार में महापौर सुषमा खर्कवाल ने पत्रकार वार्ता की। इसमें बताया कि पहली अप्रैल से भवन स्वामी हाउस टैक्स के साथ अपना यूजर चार्ज भी जमा कर सकेंगे। 1000 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भवन का 50 रुपये और इससे अधिक क्षेत्रफल के भवन पर 100 रुपये यूजर चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था वैकल्पिक है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इसके लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा। नगर निगम के रिकार्ड में लगभग 7 लाख भवन हैं। इनमें से आधे भवनों से भी नगर निगम को यूजर चार्ज नहीं मिलता है। यह व्यवस्था लागू हो जाने से नगर निगम की आय बढे़गी।

यह भी पढ़ेः लखनऊ: अभ्यर्थियों ने किया UPSSSC दफ्तर का घेराव, 2021 परीक्षा के परिणाम न घोषित होने पर नाराजगी