कानपुर में भाजपा की 50 से ज्यादा होर्डिंग को अराजकतत्वों ने फाड़ा; माहौल खराब करने का प्रयास, पुलिस बोली- खंगाले जा रहे CCTV
रेलबाजार थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में भाजपाइयों की ओर से क्षेत्र में लगवाई गई होर्डिंगों को अराजकतत्वों ने फाड़ दिया। जिसके चलते छावनी मंडल के नेता और कार्यकर्ता रेलबाजार थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के कैमरे खंगालने में जुट गई है।
भाजपा के छावनी मंडल के अध्यक्ष सुमित तिवारी के अनुसार रेलबाजार चौराहे, डिलाइट टॉकीज के पास, रेलवे स्टेशन के पास, खपरा मोहाल पुल के ऊपर समेत अन्य जगहों पर भाजपा की त्योहारों की शुभकामनाएं समेत अन्य उद्देश्यों को लेकर होर्डिंग लगाई गई थी। लेकिन कुछ अराजकतत्वों ने करीब पचास होर्डिंगों को फाड़कर माहौल खराब करने का प्रयास किया है।
सुमित तिवारी के अनुसार होर्डिंग में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकों की फोटो लगी हुई थी। उनके अनुसार 23 मार्च को जब उन्हें होर्डिंग के फाड़े जाने की सूचना मिली तो वह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और देखा तो होर्डिंग फटी हुई थी। सुमित तिवारी के अनुसार अराजकतत्वों के इस कृत्य से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जिसके चलते दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने रेलबाजार थाने में शिकायत की। इस संबंध में थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अपराधियों पर कार्रवाई का वार...कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के चार साल पूरे; अब तक ये पुलिस कमिश्नर रह चुके