शाहजहांपुर: डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, 20 दिन में प्लेटफार्म तैयार करने का आदेश

शाहजहांपुर: डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, 20 दिन में प्लेटफार्म तैयार करने का आदेश

शाहजहांपुर, अमृत विचार: मुरादाबाद मंडल डीआरएम ने सोमवार को स्टेशन पर प्लेटफार्म दो और तीन पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि 20 दिन में प्लेटफार्म का कार्य पूरा हो जाए। उन्होंने नए भवन में आरपीएफ थाना और रेल डाक सेवा शिफ्ट करवाने और रेलवे कॉलोनी में निष्प्रयोज्य मकान को तोड़ने के निर्देश दिए।

डीआरएम राजकुमार सिंह मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण यान से सोमवार की दोपहर एक बजे प्लेटफार्म पर दो पर उतरे। उन्होंने प्लेटफार्म दो और तीन पर रेल अमृत योजना के तहत हो रहे कार्य को देखा। उन्होंने बन रहे फुट ओवरब्रिज कहां पर उतरेंगे, इसकी जानकारी ली।

प्लेटफार्म पर पड़ी मिट्टी पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार से जानकारी कि प्लेटफार्म दो और तीन का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जाएगा। प्लेटफार्म चार पर ट्रेन लेने से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।

उन्होंने निर्देश दिए कि 20 दिन में प्लेटफार्म दो और तीन पर निर्माण कार्य 20 दिन में पूरा हो जाए। ठेकेदार और अधिकारी से कहा कि जो भी सामान मंगाना है, पहले से मंगा ले। ब्लॉक के समय कार्य में परेशानी न हो। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार परिसर में हो रहे निर्माण कार्य को भी देखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सरकुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए कहा कि पार्सल घर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आरपीएफ थाना और रेल डाक सेवा नए भवन में शिफ्ट किया जाए।

 प्लेटफार्म पर लगे डिस्प्ले कोच सिस्टम को शीघ्र चालू किया जाए। यहां का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम रोजा स्टेशन पर गए और नई लावी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नए भवन में लावी को शिफ्ट किया जाए। स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था सुचारु रुप से रहनी चाहिए। निरीक्षण के समय मंडल अधिकारियों के अलावा स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

कॉलोनी में निष्प्रयोज्य क्वार्टरों तुड़वाएं
डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए कि निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सरकारी मकानों का कार्य पूरा जाए और कर्मचारियों को एलाट किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में निष्प्रयोज्य क्वार्टरों को तोड़ दिया जाए।

महिला कर्मचारी का स्थानांतरण आरक्षण कार्यालय में
मुरादाबाद मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने जनरल टिकट घर का निरीक्षण कर आय की जानकारी ली। उन्होंने इंचार्ज से महिला कर्मचारी श्रृष्टि के बारे में पूछा कि इनकी ड्यूटी तो पूछताछ कार्यालय में थी, यहां किसकी अनुमति से लगाई है। उन्होंने महिला कर्मचारी का स्थानांतरण रिजर्वेशन कार्यालय में कर दिया।

लखनऊ मेल से गए जीएम
नई दिल्ली-लखनऊ मेल में रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा का निरीक्षण यान लगा हुआ था। नई दिल्ली मेल सोमवार की सुबह छह बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म एक पर आई। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों को पता चला कि जीएम लखनऊ जा रहे है। अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट हो गए। अधिकारियों को भय था कि कहीं जीएम कोच से नीचे न उतर आए। दो मिनट बाद ट्रेन लखनऊ के लिए चली गई। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, एक जान बचाकर भागा