कासगंज: पुलिस के हत्थे चढ़ा गो तस्कर, तमंचा बरामद...भेजा जेल

कासगंज, अमृत विचार: थाना सुन्नगढ़ी पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गोकशी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, गंडासा, छुरा और दो रस्सियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के जंगल में 16 फरवरी को गोवंशों के अवशेष मिले थे। नागर निवासी राजू पुत्र महेश चंद्र ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात गोवंश तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि तीसरा आरोपी बोबी पुत्र रहूफ निवासी सुजावलपुर फरार चल रहा था। पुलिस ने शनिवार की रात उसे जंगल से गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, गोवंशों को काटने वाला गंडासा, छुरा और दो रस्सियां बरामद हुईं। सुन्नगढ़ी थाना अध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी गोकशी के मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- कासगंज: नगला गुलरिया में दस दिन से अंधेरा, किसान सिंचाई को परेशान