Bareilly: आंवला में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 3 लोग घायल

बरेली, अमृत विचार। आंवला में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
आंवला क्षेत्र के रामनगर मार्ग पर स्थित फुंदननगर गांव के मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरेली की ओर से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर यात्री शेड में घुस गई, जिससे वहां बैठे तीन लोग घायल हो गए। वहीं, सड़क पर आगे चल रहे बाइक सवार को डीसीएम ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें, डीसीएम की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस दौरान डीसीएम के सामने चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए वाहन सीधे यात्री शेड में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक और घायलों की पहचान
इस हादसे में अलीगंज के खैलम मोहल्ला निवासी बाइक सवार अनिकेत (पुत्र गंगा सिंह) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल तीन लोगों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिवार में मचा कोहराम
अनिकेत की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम पसर गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: जलेबी दिलाने के बहाने मासूम से किया था कुकर्म...अब 20 साल काटेगा कैद