बदायूं: महावा नदी के पुल पर मिले शव की हुई शिनाख्त, सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

बदायूं, अमृत विचार : थाना जरीफनगर के कस्बा उस्मानपुर के पास सड़क किनारे मिले युवक की शिनाख्त हो गई है। युवक सहसवान निवासी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सोमवार सुबह जरीफनगर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर स्थित महावा नदी के पुल के पास एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास किया। सोशल साइट्स पर युवक के फोटो वायरल किए। फोटो देखकर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस स्थित मोर्चरी पहुंचे।
मृतक की पहचान सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव लदपुरा निवासी मनोहर (25) के रूप में की। परिजनों का कहना है कि उस्मानपुर निवासी एक युवक अपने साथी के साथ मनोहर को साथ ले गया था। जिसके बाद मनोहर घर वापस नहीं लौटे तो खोज शुरू की थी। सोशल साइट्स पर देखकर पता चला कि मनोहर की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: माता-पिता के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम, बस की टक्कर से हुआ था हादसा