लखीमपुर खीरी देव हत्याकांड: पिता को कॉल कर बोला था- बेटा मार दिया जाएगा, बचा सको तो बचा लो

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के बीचो- बीच पुलिस चौकी मिश्राना के पास देव सेठ उर्फ अमोघ (25) की गोली मारकर हत्या करने से पहले हत्यारों ने उसके पिता को मोबाइल पर कॉल की थी और कहा था कि आज उसका बेटा मार दिया जाएगा। बचा पाओ तो बचा लेना। इस धमकी भरी कॉल के 30 मिनट के अंदर ही हत्यारों ने दिल दहला देने वाले सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दे डाला।
शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा सेठ कॉलोनी निवासी भरत सेठ के पुत्र देव सेठ की दो गुटों के बीच चल रही खूनी रंजिश में सोमवार की शाम सरेबाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने दौड़ा कर पुलिस चौकी मिश्राना से चंद कदम की दूरी पर एक दुकान के अंदर उसे गोली मार दी। गोली लगने से दुकानदार का नौकर आदित्य कश्यप भी घायल है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसके भी होश उड़ गए। इसमें 10 से 15 युवक दिख रहे हैं।
उन्होंने पहले से ही मिश्राना चौराहा को पूरी तरह से घेर लिया था। बताते हैं कि अनमोल पुरी उर्फ बाला और दूसरे गुट के बीच रंजिश चल रही थी। बताया जाता है कि देव सेठ राजापुर निवासी दिगवंश मनार गुट का था। चार मार्च को शहर के नौरंगाबाद चौराहा पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने अनमोल पुरी की जमकर पिटाई की थी। इसके बाद अनमोल ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर बदला जरूर लूंगा जैसी स्टोरी भी लगाई थी।
छह मार्च को दोनों गुटों के बीच फिर विवाद हुआ। अगले दिन अनमोल पुरी बाला ने अपने साथी हार्दिक तिवारी, सुजीत भार्गव और गौरव सिंह के साथ दिगवंश मनार को भंसड़िया रेलवे क्रासिंग के पास पकड़कर डंडों, लात-घूसों से जमकर पिटाई की थी। इससे वह लहूलुहान हो गया था। आरोपी मरणासन्न हालत में उसे छोड़कर भाग गए थे। बताते हैं कि इसको लेकर देव सेठ की अनमोल पुरी से भी काफी गहमागहमी हुई थी।
मृतक के पिता भरत सेठ ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6.50 पर उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि आज तुम्हारा बेटा मार दिया जाएगा। बचा पाओ तो बचा लो, लेकिन उन्होंने इसे उस समय गंभीरता से नहीं लिया। कॉल आने से 30 मिनट के भीतर ही हत्यारों ने उसके इकलौते बेटे की जान ले ली। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह मिश्राना पुलिस चौकी के सामने अपनी दुकान पर बैठे थे।
दुकान पर आए उनके एक मित्र ने बताया कि देव अपने दोस्त ध्रुव जायसवाल उर्फ डीजे के साथ स्कूटी से आ रहा था। अनमोल पुरी उर्फ बाला अज्ञात साथियों के साथ देव से मारपीट कर रहा है। वह मौके पर पहुंचते। इससे पहले ही उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अनमोल पुरी को नामजद कर कई अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- रमेश कुमार तिवारी सीओ सिटी।
सुनियोजित तरीके से की गई हत्या
देव सेठ की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। इस बात की पुष्टि पुलिस के हाथ अब तक लगे परिस्थितिजन्य सबूतों से होती है। मिश्राना चौराहा के चारों मार्गों पर युवक देव सेठ के पहुंचने से पहले से ही बाइकों से खड़े थे, जिनकी संख्या 10 से 15 के बीच में बताई जाती है, लेकिन पुलिस को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगी। हमलावरों ने देव सेठ को चारों तरफ से घेर लिया था और बखूबी घटना को अंजाम देकर असलहे लहराते हुए भाग निकले थे। बताते हैं कि आरोपियों के पास पिस्टल भी थे।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए वैज्ञानिक साक्ष्य
देव हत्याकांड के बाद सोमवार देर रात फील्ड यूनिट की टीम मिश्राना चौराहा स्थित पुष्पा पुस्तक भंडार पहुंची। पुलिस ने दुकान के काउंटर और अंदर पड़े खून आदि का नमूना लिया। इस दौरान मिश्राना चौकी इंचार्ज अजीत कुमार समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उधर पुलिस ने चौराहा, मिश्राना पुलिस चौकी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। जिसमें हमलावरों की फुटेज भी कैद हुई है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी, 10 नए सैंपल जांच के लिए भेजे लखनऊ