Kanpur में इस दिन निकलेगा रंगों का ठेला... नगर निगम के मुख्य अभियंता ने किया ठेला मार्ग का निरीक्षण, ठेकेदार को फटकारा

Kanpur में इस दिन निकलेगा रंगों का ठेला... नगर निगम के मुख्य अभियंता ने किया ठेला मार्ग का निरीक्षण, ठेकेदार को फटकारा

कानपुर, अमृत विचार। क्रांतिकारियों की याद में 20 मार्च को हटिया होली मेला (गंगा मेला) के मद्देनजर निकलने वाले रंग ठेले मार्ग का नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने निरीक्षण किया। उन्होंने रज्जन बाबू पार्क में चल रही पुताई का पेंट देखकर ठेकेदार को फटकार लगाई। हटिया पार्क में चल रहे पाथवे निर्माण भी परीक्षण किया। आयोजकों ने टूटा टिन शेड दिखाया लेकिन कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया। उसके बाद मुख्य अभियंता ने हटिया जनरल गंज बजार, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक सर्राफा, कोतवाली चौराहा ,बड़ा चौराहा होकर सरसैया घाट का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने अधिशाषी अभियंता नानक चंद, सहायक अभियंता विवेक सोनी, जेई मानिकचंद पटेल से जैन मंदिर चौराहा से लाठी मोहल तिराहे तक डामर सड़क निर्माण का आदेश दिया। रंग ठेला मार्ग पर पैच वर्क करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सब काम होली से पूर्व पूरे होने चाहिए। इस दौरान ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिंह, सन्तोष बाजपेयी रहे।

होली और रमजान को लेकर की बैठक 

कानपुर। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने होली, अलविदा जुमा, ईद-उल-फितर व गंगा मेला को देखते हुए मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। सभी नागरिकों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस अवसर पर एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव, एसीपी अनवरगंज, एसीपी सीसामऊ समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आरडीएसएस का 65 फीसदी काम अधूरा, काम परखने दिल्ली से ऊर्जा मंत्रालय की टीम आई, कंपनी पर करोड़ों का जुर्माना