कानपुर में ग्रीनपार्क का क्रीडाधिकारी कार्यालय सील; संपत्ति कर जमा न करने पर नगर निगम ने की कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। बकाया संपत्ति कर न जमा करने पर सोमवार को नगर निगम ने ग्रीनपार्क के क्रीडाधिकारी कार्यालय और स्टोर रूम को सील कर दिया। जोनल प्रभारी जोन 4 के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक की टीम ने कार्रवाई की।
जोन-4 सीमा के तहत ग्रीनपार्क स्टेडियम उत्तर प्रदेश किकेट एसोसिएशन के निदेशक के अधीन आता है। जोन प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्रीनपार्क पर वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सालाना कर 1580832 बकाया है। पुराना बकाया 31785296 रुपये हैं। वहीं, कुल ब्याज 346718 रुपये है।
इस तरह कुल देनदारी कुल 68037982 रुपये हो गई है। उन्होंने बताया कि डिमांड नोटिस देने के बाद भी ग्रीनपार्क ने बकाया राशि जमा नहीं की है। इससे पहले चेतावनी दी गई थी। नोटिस के बाद भी बकाया न जमा करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- उसे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड...मार डाला; कानपुर में हत्यारोपी को प्रेमिका को दूसरे से संबंध का शक था...