कानपुर में हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर: दूसरे की जगह दे रहा था Exam

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शुक्रवार की सुबह हाईस्कूल अंग्रेजी (केवल) की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की सूझबूझ से एक सॉल्वर पकड़ा गया। जिसको पुलिस के हवाले किया गया है। मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह ने घाटमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह 8.30 बजे से हाईस्कूल अंग्रेजी (केवल) की परीक्षा प्रारंभ हुई थी। इंटर कॉलेज के कक्ष निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने एक संदिग्ध छात्र को परीक्षार्थी के रूप में संदेह होने पर जांच की। इस पर परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र मुक्ता प्रसाद के स्थान पर विनय कुमार पुत्र शेष नारायण तिवारी निवासी चितौली बरीपाल भाना सजेती कानपुर नगर परीक्षा देता पकड़ा गया।
नकली परीक्षार्थी को सचल दल के सदस्य कमल लोचन, कक्ष निरीक्षक मनोज मिश्रा द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह की तहरीर पर परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा गया है। एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बदमाशों ने सिपाही के पिता को पीटकर नकदी लूटी; थाने में दर्ज नहीं हुई FIR