Kanpur: मानसिक मंदित महिला के हाथों में मिला बच्चा, पुलिस ले गई थाने, सब कर रहे दुलार

Kanpur: मानसिक मंदित महिला के हाथों में मिला बच्चा, पुलिस ले गई थाने, सब कर रहे दुलार

कानपुर, अमृत विचार। कहते हैं, जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है' यह कहावत उस समय सच हो गई जब गंगा के घाट पर एक मानसिक मंदित महिला के गोद में मिले बच्चे को पुलिस ने अपने हाथों में लिया। फिलहाल वह पुलिस कर्मियों की गोद में पल रहा है। पुलिस ये पता लगा रही है, कि आखिर वह बच्चा महिला के पास कहां से आई थी। पुलिस की अलग अलग टीमें आसपास के कैमरे खंगाल रहीं हैं।
      
सरसैया घाट पर रविवार शाम कुछ लोगों ने करीब दो माह के एक बच्चे को मानसिक मंदित महिला की गोद में देखा तो महिला को संदिग्ध समझ पुलिस बुलाई। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि महिला को बच्चे संग थाने ले जाकर और पूछताछ की, लेकिन उसकी बातों से बच्चा उसका नहीं लगा। इसके बाद बच्चा कोतवाली थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी को देखरेख के लिए दे दिया गया। मंदित महिला भी कहीं चली गई। 

बच्चा जब से महिला पुलिसकर्मी के पास है वह चहक रहा है। वह उनके साथ खेल रहा है। यहां तक थाने के अन्य महिला पुलिसकर्मी भी उसे खिलाती हैं और खूब लाड़ कर रही है। उसकी असली मां के बारे में जानकारी जुटाने के लिए डीसीआरबी में पता लगाया जा रहा है, जिससे स्पष्ट हो सके कि कहीं कोई बच्चा गुम तो नहीं हुआ है। बच्चे के पोस्टर भी बनवाए जाएंगे व सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है, जिससे बच्चा अपनी मां के पास पहुंच सके। फिलहाल दो माह के बच्चे को लेकर काफी पुलिस कर्मियों का तनाव काफी दूर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- बिल्ड भारत एक्सपो में कानपुर के 12 उद्यमियों के स्टॉल बुक, इन 23 देशों के प्रतिनिधि एक्सपो में करेंगे विजिट...