कानपुर में पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बनाए अप्राकृतिक संबंध: दहेज की मांग न पूरी होने पर की हैवानियत, 9 पर FIR

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी के साथ हैवानियत वाली घटना की। पीडि़ता का गंभीर आरोप है, कि अप्राकृतिक संबंधों का विरोध करने पर पहले तो मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ घटना की। इसके बाद बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर बेरहमी से पिटाई की। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर बच्चों के साथ पुलिस के पास पहुंची जहां उसके होश उड़ गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चकेरी के एक इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद से पति और ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। महिला के अनुसार घर टूटने के डर के कारण वह सब सहन करती रही। जब मारपीट और उत्पीड़न की सभी हदें पार हो गई तो करीब एक वर्ष पहले थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद पति ने पत्नी और दो बच्चों के भरण-पोषण के लिए आठ हजार रुपये महीना और मारपीट नहीं करने की शर्त पर समझौता किया था।
आरोप है, कि समझौते के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। पति ने मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने के लिए अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मुंह में कपड़ा तक ठूंस दिया। जिससे वह शोर न मचा सके। आरोप लगाया कि उसका गला दबा कर जान से मारने का प्रयास तक किया गया।
महिला ने चकेरी थाने में तहरीर देकर पति और ससुरालियों समेत नौ लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, मारपीट, गालीगलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। न्यायालय में मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।