Kanpur में बदमाशों ने अस्पताल जा रहे युवक को लूटा-पीटा, जान से मारने की दी धमकी

Kanpur में बदमाशों ने अस्पताल जा रहे युवक को लूटा-पीटा, जान से मारने की दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में दोस्त के घर से खाना खाकर वापस हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में मेट्रो के पिलर के पास दो दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने युवक और उसके दोस्त को रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूट ली। जाते समय बदमाशों ने कहीं भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।  
   
फर्रुखाबाद के नगलानान थाना शमसाबाद फतेहगढ़ निवासी रजनीश के अनुसार वह अपने दोस्त अंश निवासी अदूपुर देहामाफी शमसाबाद अपने ताऊ रमेश चन्द्र व दोस्त के बाबा प्रेमसागर का इलाज करवाने तीन फरवरी को स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल रावतपुर आए थे। रात होने के कारण वह लोग खाना खाने अपने दोस्त शिवशंकर के कमरे पर गोवा गार्डन कल्यानपुर आए थे। खाना खाकर वह लोग पैदल वापस हॉस्पिटल जा रहे थे तभी रात करीब 10:40 बजे मेट्रो के पिलर नं. 25 जीटी रोड शनिधाम मंदिर के पास बाइक सवार तीन लोग आए दोनों के साथ मारपीट करने लगे। 

बदमाशों ने उनका फोन और 400 रुपये और दोस्त अंश का फोन 800 रुपये लूट लिए। पीड़ित के अनुसार धमकी दी कि कहीं भी शिकायत की तो जान से मार देंगे। आरोपियों की बाइक काले रंग की थी। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के अनुसार पीड़ित की तहरीर के आधार पर बाइक सवार तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है। साथ ही वहां अगर आसपास सीसीटीवी भी लगे हैं, तो वो भी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में एक के बाद एक पांच बसों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

 

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता