ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के नाम पर चल रही वसूली : आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज
1.jpg)
सुलतानपुर, अमृत विचारः एक और भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है। आउट सोर्सिंग कंपनी के निदेशक ही घूस लेकर एजूकेटर की भर्ती करा रहे थे। मामले का भंडाफोड़ होने पर बीएसए ने निदेशक और एक बिचौलिया सफाई कर्मी के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। बीएसए की कार्यवाही से जहां महकमे में हड़कंप मचा है वहीं अब यह भर्ती प्रक्रिया लटकती नजर आ रही है।
बेसिक शिक्षा के एमआईएस इंचार्ज इमरान अहमद की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर पर एलाक्षी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन सिंह और विजय पाल सिंह के खिलाफ धनउगाही का मामला कोतवाली नगर में दर्ज किया गया है। इन पर ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के नाम पर 80 हजार रुपये की वसूली करने का आरोप है। तहरीर के अनुसार 16 फरवरी 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन कर बताया कि उससे ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए 40 हजार रुपये मांगे गए हैं। बाद में 3 मार्च को विकास भवन सुलतानपुर में विजय पाल सिंह द्वारा किसी व्यक्ति से 80 हजार रुपये की मांग करने की शिकायत सामने आई। जांच में सामने आया कि विजय पाल सिंह और पवन सिंह ने इमरान अहमद के नाम का इस्तेमाल कर भर्ती में रिश्वत मांगने की साजिश रची थी।
इमरान अहमद ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी से कोई धनराशि नहीं मांगी, बल्कि उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ अंकुर कौशिक ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। जिसके बाद बीएसए उपेंद्र गुप्ता के निर्देशन में एमआईएस इंचार्ज इमरान ने केस दर्ज कराया है। बीएसए ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद जनपदीय कमेटी के समक्ष पत्रावली प्रषित कर दी गई हैं। डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी अब जांच करेगी। कमेटी के निर्णय के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बताना मुनासिब होगा कि बेसिक के परिषदीय विद्यालयों के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 160 एजुकेटर के पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। नगर कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बतया कि पवन सिंह निवासी गोलाघाट, कोतवाली नगर और विजय पाल सिंह लोहरामऊ, कोतवाली देहात के खिलाफ धारा 319, 316 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News: नगर पंचायत कर्मी के विरुद्ध एफआईआर होने से कर्मियों में आक्रोश, ईओ को सौंपा ज्ञापन