लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ब्रजेश पाठक के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

लखनऊ, अमृत विचार: उन्नाव के नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स द्वारा घूस मांगने के आरोपों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। मंडलीय अपर निदेशक को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश हैं।

बीते दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उन्नाव के नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ नर्स पुष्पा देवी को महिला से रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण का संज्ञान लिया। घटना की जांच चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यायण विभाग के मण्डलीय अपर निदेशक को कराने के निर्देश दिए।

ब्रजेश पाठक ने बताया कि फिलहाल स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवाबगंज से हटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मौरावा स्थानान्तरित कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक व अन्य की संलिप्तता की जाँच कराई जा रही है। इसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 03 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जाने वाली ऐसी घटनाओं से विभाग व सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Lucknow fire incident : छह झोपड़ियों में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

संबंधित समाचार