प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ से प्रयागराज लाई गई 1.80 क्विंटल गांजा की खेप को मंगलवार सुबह एसटीएफ ने पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है, जिसकी कीमत 45 लाख बताई गई है। यह गांजा की खेप उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करने के लिए मंगाई गई थी।  

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.80 क्विंटल गांजा (अनुमानित मूल्य 45 लाख रुपये) बरामद किया है। इस ऑपरेशन में तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे थे।  

एसटीएफ की टीम ने अपने खुफिया तंत्रों की मदद से प्रयागराज के नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से 1.80 क्विंटल गांजा, कीमत 45 लाख रुपये, और ट्रक, तीन मोबाइल फोन और नकद 830 रुपये बरामद किया गया है।  

गिरफ्तार तस्करों में ट्रक ड्राइवर मोहम्मद अहसन निवासी मिर्जापुर, खलासी मोहम्मद कैफ निवासी चंदौली और मन्नान खान निवासी सोनभद्र शामिल हैं। एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि छत्तीसगढ़ से गांजे की तस्करी कर प्रयागराज और अन्य जिलों में सप्लाई की जा रही है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के निर्देश पर निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया। एसटीएफ उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के मुताबिक खबर मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा नैनी, प्रयागराज लाया जा रहा है। 

इस पर उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो धान की सड़ी बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे छत्तीसगढ़ से अवैध गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस गिरोह में प्रयागराज समेत कई अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं। एसटीएफ अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के और सदस्य गिरफ्तार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति संबंधी विवाद पर निर्णय लेने का अधिकार लोकायुक्त का नहीं- HC