Sultanpur News : संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी अधीक्षक का मिला शव

Sultanpur, Amrit Vichar: सोमवार की सुबह सीएचसी अधीक्षक बल्दीराय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आवास के अंदर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेजा है।
अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी डॉ रमेश यादव सीएचसी बल्दीराय में अधीक्षक पद पर तैनात थे। मिली जानकारी के मुताबिक डॉ रमेश यादव 22 नवंबर 2023 को बल्दीराय के सीएचसी अधीक्षक का पद ग्रहण किया था। सोमवार की सुबह जब डॉ रमेश यादव सीएचसी नही पहुचे तो स्टाफ ने उन्हें फोन किया। फोन नहीं उठने पर स्टॉफ उनके आवास पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शंका होने पर जब स्टॉफ ने दरवाजा तोड़ा तो डॉ रमेश यादव बाथरूम में मृत पाए गए। इसकी सूचना स्टॉफ ने स्थानीय पुलिस को देते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंची बल्दीराय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल करवा चिकित्सक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूचना पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ओ पी चौधरी , अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह एस डी एम बल्दीराय गामिनी सिंघला, तहसीलदार देवानंद तिवारी सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने स्थलीय निरीक्षण किया है। स्टॉफ से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ रमेश यादव इसके पहले अखण्ड नगर सीएचसी पर तैनात रह चुके हैं। डा रमेश यादव काफी मिलनसार थे इनको स्टॉफ के साथ मरीज भी पसंद करते थे। बताते चलें कि मृतक चिकित्सक डॉ रमेश यादव के परिवार में पत्नी नीलम दो बच्चे बेटा 14 वर्ष तो 12 वर्षीय पुत्री है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी कमरे से नमूने एकत्रित किए है।
यह भी पढ़ें- Holi Festival 2025 : अवध की महारानी नूतन और रानी बनीं मल्लिका वर्मन