रामपुर : बंदर के हिलाने से आम की डाल टूटकर गिरने से दो बाइक सवार जख्मी,1 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहबाद,अमृत विचार: शाहबाद-चंदौसी मार्ग पर आम के पेड़ की डाल टूटकर गिरने से बाइक सवार उसके नीचे दब गया। बमुश्किल उसे डाल के नीचे से निकाला गया। दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक टूटी डाल में घुस गए। जिसमें बाइक चला युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मुरादाबाद उपचार के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।

शाहबाद के गांव शाहपुर देव निवासी बादशाह सिंह अपने गांव से शाहबाद की ओर आ रहे थे। इस दौरान पेड़ पर बैठे बंदर ने गुद्धा हिला दिया, वह गुद्धा बाइक सवार बादशाह सिंह के ऊपर आ गिरा। इसी बीच मंगोली निवासी बाबू अपने दोस्त दीपक के साथ किले पर घूमने जा रहा था। उनकी बाइक अचानक गिरी डाल में घुस गई। हादसे में बादशाह सिंह और बाबू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद 20 वर्षीय बाबू की हालत गंभीर देखते हुए उसको मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया था। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में बाबू की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - Rampur : किशोरी को तीन बच्चों के पिता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, परिजन ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा...किशोरी शादी की जिद पर अड़ी

संबंधित समाचार