Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर IIT में कब्ज़ाधारको को हटाने के लिये बुधवार को भारी पुलिस फोर्स पहुंची। इस दौरान उनके साथ नगर निगम की टीम भी मौजूद रही। इन कब्ज़ाधारको को हटाने के लिये पहले ही नोटिस जारी हुआ था। जिसका पहले विरोध हुआ था। 

पूर्व में पत्राचार हो चुका

आईआईटी कैंपस 1 में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवा रहे हैं। इसको लेकर पूर्व में पत्राचार हो चुका है। जिसके बाद लोगों को कुछ दिन की मोहलत दी गई थी। समयसीमा खत्म होने के बाद बुधवार सुबह कार्रवाई शुरू हुई।