Sultanpur accident : सड़क हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत

Sultanpur ,Amrit Vichar : सोमवार की दोपहर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक किशोरों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, दुर्घटना करने वाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी अरविंद (18) पुत्र स्व. ताराचंद्र अपने गांव के ही साथी राजू (17) पुत्र कम्मू के साथ बाइक से जिला मुख्यालय आए थे। दोपहर करीब एक बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, जैसे ही दोनों नगर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर टेढ़ुई रेलवे क्रासिंग से सौ मीटर आगे आए थे, तभी सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मारकर मौके से भाग निकली।
गंभीर रूप से चोटिल दोनों किशोरों को पुलिस ने एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां मौजूद चिकित्सको ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर नगर कोतवाली को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरों के शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में किशोरों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पति की मौत से नहीं उबरी थी मीरा, बेटे ने भी छोड़ा साथ
मृतक अरविंद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। अरविंद के पिता ताराचंद की अभी साल भर पहले मौत हो गई थी। पत्नी मीरा अभी पति के मौत को भुला नहीं पाई थी कि बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। अरविंद के बड़े भाई गोबिंद, वीरेंद्र, किशन व माता मीरा का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, दूसरा मृतक किशोर राजू भी चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक राजू का बड़ा भाई शंकर, पंकज, राज तो मां अनीता व पिता कम्मू का रो रो कर बुरा हाल है।
दो किशोरों की मौत से गांव में पसरा मातम
राजू व अरविंद की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम फैल गया है। जिसको भी दोनों किशोरों की मौत की सूचना मिल रही है वह आवाक हो जा रहा है। कुछ गांव के लोग घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं तो कुछ ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। दोनों किशोरों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। सड़क हादसा किस वाहन से हुआ है इसकी जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें-वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली का जंतर-मंतर बनेगा नया शाहीनबाग : मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन