संभल : सांसद बर्क के मकान निर्माण की जांच के लिए कमेटी गठित, अंतिम नोटिस जारी
मामले में अब 22 मार्च की तिथि तय की गई

संभल, अमृत विचार: सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिना नक्शे के मकान निर्माण मामले में फिर से सुनवाई नहीं हो सकी है। इस मामले में अब 22 मार्च की तिथि तय की गई है। एसडीएम ने निर्माण को लेकर दो अधिकारियों की कमेटी भी बनाई है, जो तीन दिन में परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वहीं सांसद जियाउर्रहमान बर्क को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है।
मोहल्ला दीपा सराय में सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिना नक्शे के मकान निर्माण को लेकर तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं। पर्याप्त समय देने के बाद भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी लग चुका है। मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो सकी। एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद की ओर से आज भी कोई ऐसा पक्ष, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया, जो उनके द्वारा प्रश्न उठाए गए थे कि उनके नाम से मकान नहीं है या नवनिर्माण नहीं है उसे सिद्ध कर सके। इस मामले में एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी और जेई विनियमित क्षेत्र हैं। यह कमेटी तीन दिन में परीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी कि नवनिर्माण कितने समय पुराना है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले में अगली तिथि 22 मार्च नियत की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 5 दिसंबर से कार्रवाई शुरू हुई थी। अब तक कई तिथियां दी जा चुकी हैं और पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है। अब पक्ष रखने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - संभल : डेढ़ लाख की चोरी में मध्य प्रदेश के तीन घुमंतू गिरफ्तार