प्रयागराज: फ्लैट में पहुंची पुलिस तो मची खलबली, पांच लड़कियां गिरफ्तार

प्रयागराज: फ्लैट में पहुंची पुलिस तो मची खलबली, पांच लड़कियां गिरफ्तार

प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनानगर के नैनी स्थित पीडीए चौकी के कुछ दूर मानस बिहार कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार को नैनी पुलिस ने भारी फोर्स के साथ पहुंचकर छापेमारी कर दी। भारी संख्या में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। फ्लैट के लोग घबराकर बाहर निकल आए और भीड़ जुट गई। वहीं पुलिस ने एक फ्लैट के कमरों में अंदर रहीं पांच लड़कियों को बरामद कर थाने उठा लाई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

नैनी के पीडीए मानस नगर में एक फ्लैट के अंदर सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर नैनी पुलिस ने सोमवार की देर रात छापा मारकर पांच लड़कियों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि इस दौरान फ्लैट की मालकिन और अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

मानस बिहार में कुछ दिनों से अनैतिक कार्य की सूचना एक एनजीओ के पदाधिकारियों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने टीम का गठन कर फ्लैट का छापा मारा, जिससे भगदड़ मच गई। एक कमरे में मौजूद पांच लड़कियों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को थाने लाकर चालान कर दिया गया है। नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि फ्लैट की मालकिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: पुलिस चौकी से चंद दूरी पर पेड़ पर फंदे से लटकता मिला लापता छात्रा का शव